मंगलवार, मार्च 08, 2011

बाल कविताओं में व्यंग्यात्मक पुट


बाल कविताओं में व्यंग्यात्मक पुट ,  जी हाँ अचानक आज मुझे 
अपने बचपन की दो कवितायेँ याद आ गयीं | इनके रचियता  तो 
मुझे मालूम नहीं है मगर उनकी छाप मेरे जहन में आज भी है |
जहाँ तक मुझे ज्ञात है कि बाल कवितों का उद्देश्य शिक्षाप्रद होता है |
मगर इनका क्या उद्देश्य है | अब आप ही बताइए .....

       (१)

बिल्ली बोली चूहे भैया, 
आओं मिलाओ हाथ |
बिल में  क्यों छिप कर बैठे हो ,
मिल कर खेलो साथ |
चूहा बोला बिल्ली मौसी, 
मुझको ना बहलाओ |
आँगन में है कुत्ते मामा 
उनसे हाथ मिलाओ |

          (२)

डाक्टर देखो भली प्रकार ,
मेरी गुडिया है बीमार |
परसों बरसा रिमझिम पानी 
उसमे भींगी गुडिया रानी |
भींगे कपड़े दिए उतार,
फिर उसको  चढ़ा तेज  बुखार |
सौ के ऊपर डिग्री चार |
डाक्टर देखो भली प्रकार
जब तक गुडिया रहे बीमार 
तब तक पैसे रहे उधार| 


23 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर और शिक्षाप्रद कविता| धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  2. बच्चों के लिए सिर्फ शिक्षाप्रद ही कुछ मनोरंजक कवितायेँ भी होनी चाहिए, जिसमे ये खरी उतरती है.

    जवाब देंहटाएं
  3. दोनों ही कवितायें बाल मन को भाने और गुदगुदाने में सक्षम हैं !
    सुन्दर, सरस और सरल !

    जवाब देंहटाएं
  4. पहली कविता में चुहेजी बहुत होशियार हैं और दूसरी कविता में गरीबी की झलक मिलती है या फिर भरोसे की कमी !

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहद अच्छी रचनाएँ.
    मुझे बच्चा बनकर गाने में आनंद आया.

    जवाब देंहटाएं
  6. पहले नहीं सुनी पर सुनने में आनन्द आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  7. बच्चों को सिखाने में काम आएँगी. मनभावन.

    जवाब देंहटाएं
  8. निसंदेह व्यंग की बेहतरीन छटा देखने को मिली इन रचनाओं में ।

    जवाब देंहटाएं
  9. व्यावहारिक बातों को जीवन में उतारने की सीख देतीं ये रचनाएँ अच्छी हैं . मेरी बधाई स्वीकारें -अवनीश सिंह चौहान

    जवाब देंहटाएं
  10. पहली रचना में चूहे की चालाकी और दूसरी में बिटिया की मासूम सी चतुराई ...

    जवाब देंहटाएं
  11. मैं पिछले कुछ महीनों से ज़रूरी काम में व्यस्त थी इसलिए लिखने का वक़्त नहीं मिला और आपके ब्लॉग पर नहीं आ सकी!
    आपकी टिपण्णी के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!
    बहुत सुन्दर और उम्दा रचना लिखा है आपने ! बेहतरीन प्रस्तुती!
    आपकी लेखनी को सलाम !

    जवाब देंहटाएं
  12. halki phulki rachnaye bhi kabhi kabhi man prsann kar jati hai....
    bahut sunder lagi....

    जवाब देंहटाएं
  13. चूहा बिल्ली से ज़ियादा और तीमारदार डॉक्टर से ज़ियादा चालाक निकले.

    जवाब देंहटाएं
  14. मुदई हस्त और गवाह सुस्त वाली कहावत चरितार्थ हुई

    जवाब देंहटाएं