सोमवार, मार्च 14, 2011

आज आपकी ख़िदमत में यह तीन शेर



बुझता  चिराग़ देख कर ,
साये ने यह कहा |
अब मै भी जा रहा हूँ 
इसी रोशनी  के साथ |


जिंदगानी के सफ़र में ,
क्यूँ  तुमने , तन्हा मुझको  कहा |
एक भीड़ चल रही है ,
ग़मों की तो मेरे साथ |


देख कर हौसला मेरा ,
किस्मत ने मुझसे यूँ कहा | 
चलना पड़ेगा ताउम्र मुझे, 
अब तो तुम्हारे साथ |





32 टिप्‍पणियां:

  1. तीनों ही शेर बेहतरीन .... तीसरा खास अच्छा लगा....

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह सुनील जी।
    तीनों शेर लाजवाब।
    आखिरी शेर ने तो गजब कर दिया।
    शुभकामनाएं आपको।

    जवाब देंहटाएं
  3. तीनो शेर एक से बढकर एक है पर बीच वाला सबसे अच्छा लगा --

    जवाब देंहटाएं
  4. सुन्दर प्रेरक पंक्तियां !

    जवाब देंहटाएं
  5. आद.सुनील जी,
    शेर वही दिल को छूते हैं जिनमें नए अहसाहों की खुशबू हो !
    आपका यह शेर पढ़ते ही दिल वाह वाह कर उठा !
    इक दम नई बात है इसमें !
    बुझते चिराग देखकर साए ने यह कहा
    अब मैं भी जा रहा हूँ इसी रोशनी के साथ !
    बहुत बहुत आभार !

    जवाब देंहटाएं
  6. थोड़े में बहुत कुछ है कहा
    जीत जाते हैं जंग
    सिर्फ हौसले के साथ
    बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  7. सभी शेर एक से बढ़कर एक है! शानदार और लाजवाब प्रस्तुती!

    जवाब देंहटाएं
  8. गज़ब कर दिया सुनील जी…………तीनो शेर बेशकीमती।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सुन्दर रचना ! आभार.

    होली के पावन पर्व की आपको अग्रिम शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  10. भाई सुनील जी होली की शुभकामनाएं |सुंदर शेर |बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  11. हमें शेर तीनों पसंद आये भाई,
    इन्हें बांधिए एक पिंजरे के अन्दर,
    ग़ज़ल में बंधेंगे तो अच्छा लगेगा,
    लगेगा की हैं आप भी इक सुखनवर.

    जवाब देंहटाएं
  12. तीनों ही लाजवाब...
    परन्तु तीसरा गजब...

    जवाब देंहटाएं
  13. तीनों ही शेर बेहतरीन .... तीसरा खास अच्छा लगा...

    जवाब देंहटाएं
  14. तीनों ही शेर बेहतरीन .... तीसरा खास अच्छा लगा...
    आपको, आपके परिवार को होली की अग्रिम शुभकामनाएं!!

    जवाब देंहटाएं
  15. एक से बढ़ कर एक. आखिरी वाले ने तो गज़ब ही कर दिया. होली की शुभ कामनाओं के साथ
    रचना

    जवाब देंहटाएं
  16. उम्दा शेर। आभार। होली की शुभकामनाएॅ।

    जवाब देंहटाएं
  17. सुनील जी, तीनों शेर एक से बढ़कर एक है. बहुत ही गहरे भावों के साथ आप ने लिखा है. होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  18. आपको एवं आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं