जी हाँ आज मैंने ब्लोगिंग के दो वर्ष पूरे कर लिए ,यह दो वर्ष कैसे बीते इसका पता ही नहीं चला । लिखना, पढ़ना और टिपियाना यही क्रम चलता रहा । कभी कभी अच्छी पंक्तियाँ, सुंदर अभिव्यक्ति ,बहुत खूब, मजेदार जैसी टिपण्णी करते करते ऊब जाता था मगर ब्लोगिंग की यह आवश्यकता हैं ।
इसी बीच बहुत से ब्लोगर से बातचीत भी हुई जैसे जाकिर अली रजनीश ,कुंवर कुसुमेश ,
विजय कुमार सपत्ति , चंद्रमौलेश्वर प्रशाद, शिखा दीपक सुमन लता पाटिल , रश्मि प्रभा
और देवेन्द्र पाण्डेय इन दो वर्षों में मेरी प्रोग्रेस कैसी रही यह आप रिपोर्ट कार्ड देख कर बताएं ।
कुल पोस्ट १५१ ( एक सौ इक्यावन) ( किसी तरह लिख दीं)
कुल अनुसरण कर्ता २३४ ( दो सौ चौंतीस ) ( पता नहीं कैसे आये )
कुल टिप्पणी ५००० ( पाँच हजार ) ( यकीन नहीं होता )
न्यूनतम टिप्पणी २ दो ( चलो कुछ तो मिली )
अधिकतम टिप्पणी ७६ छेहत्तर ( पता नहीं कैसे मिली )
अंत में आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ । मगर यह जरुर बताएं पास या फेल ।