रविवार, जून 17, 2012

फादर्स डे पर एक बाप की मज़बूरी



एक दिन एक रोजगार बाप ,
अपने बेरोजगार बेटे की
किसी बात पर खुश हो गया |
और अनजाने में अपनी उम्र
उसको लग जाने का ,
आशीर्वाद दे गया |
जब उसे कुछ ध्यान आया
तब वह कुछ
सोच कर पछताया
अगर वह अपनी ,
उम्र से पहले मर जायेगा |
तब उसका बेटा ,
भूख से मर जायेगा |


(पूर्व प्रकाशित रचना )