श्रद्धांजलि
नाम : चन्द्र मौलेश्वर प्रसाद
जन्म : 07 अप्रैल 1942
मृत्यू : 12 सितम्बर 2012
ब्लोगिंग सितम्बर 2007
ब्लॉग : कलम ‘मेरी दीवानगी पर होशवाले बहस फ़रमायें’
हिंदी ब्लोगर फोरम इंटर नेशनल
स्थान : हैदराबाद
अंतिम पोस्ट
आदरणीय ब्लागर मित्रो,
अस्वस्थ होने के कारण शायद अंतरजाल पर न आ पाऊँ । इसलिए कुछ समय के लिए शायद आप से भेंट न हो। स्वास्थ लाभ करके पुनः आपसे सम्पर्क स्थापित करूंगा। तब तक के लिए विदा:)
बड़े शौक से सुन रहा था ज़माना ।
तुम ही सो गए दास्ताँ कहते कहते ।