ना हिन्दू की चली ना मुस्लिम की चली ,
तभी तो रमजान में राम और दीवाली में अली ।
किसकी चली ?
मजहबी दंगे में मेरे शहर में दो लाशें मिली,
एक लाश दफ़न हुई और दूसरी जली।
किसकी चली ?
बना तो दीं एक सी, मगर तासीर अलग अलग ,
एक नमक का गर्रा तो दूसरी मिश्री की डली ।
किसकी चली ?