गुरुवार, मार्च 03, 2016

खोया बच्चा.....

आज एक हास्य कविता 

एक बच्चा रो रहा था , मेले में  अनाउंसमेंट हो रहा था ,
जल्दी आएं जिन का बच्चा हो ले जाएँ | 
तभी सौ से ज्यादा लोग वहां आते है 
जल्दी से बच्चा दिखाओ चिल्लाते हैं
बाह बोला आप लोगों को क्या हो गया है 
क्या आपका बच्चा भी खो गया है | 
भीड़ बोली हम कोई बच्चा लेने थोड़ी आएं हैं | 
जिन का बच्चा कैसा होता है यह देखने आये हैं | 

12 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी पोस्ट को आज की बुलेटिन राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान जरूर बढ़ाएँ। सादर ... अभिनन्दन।।

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. आप से निवेदन है,कि हमारी भी पोस्ट एक बार देख लीजिए और अपनी राय व्यक्त करने का कष्ट कीजिए आप की अति कृपया होगी🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

      हटाएं
  3. बहुत ही पसंद आया आपका लेख

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूब। सर जी। कहां हैं आजकल आप? काफी लंबे समय से ब्लॉगजगत में सक्रिय नहीं हैं आप!

    जवाब देंहटाएं