मंगलवार, जुलाई 12, 2011

आक्रोश का बीज

बंद करो तुम
अपने,
अत्याचार की
बारिश  को |
सब कुछ
बहा ले जाने का
तुम्हारा  सपना
उस पल चूर चूर
हो जायेगा |
जब एक बीज
अंकुरित होकर
एक बृक्ष
बन जायेगा |
क्योंकि !
मेरे अंदर
जमा है ,
आक्रोश का,
एक बीज|

38 टिप्‍पणियां:

  1. आक्रोश के बीज को वृक्ष बनाने का अच्छा सपना बुना है आपने.
    इसका आत्मविश्वास आपकी कविता मे दृष्टिगोचर हो रहा है.
    सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. कल 13/07/2011 को आपकी एक पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूब अनिल कुमारजी .आक्रोश की काव्यात्मक अभिव्यक्ति खबरदार करती सी .

    जवाब देंहटाएं
  4. आक्रोश को यूँ ही पलने दीजिये.
    जब भड़केगा तो ज्वालामुखी बन के
    ----------------------
    दहेज़ कु-प्रथा !

    जवाब देंहटाएं
  5. इस बीज को पेड़ बनने दिजिए। तभी तो ये चारो तरफ फैलेगा।

    जवाब देंहटाएं
  6. आक्रोश का बीज और अत्यचार की बारिश ... बहुत कुछ कह गयी

    जवाब देंहटाएं
  7. यही बीज न जाने कितने अध्याय रचेगा।

    जवाब देंहटाएं
  8. संवेदना से भरी मार्मिक रचना....

    जवाब देंहटाएं
  9. कमाल है लगभग इन्हीं भावों के इर्द गिर्द बनी थी मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल की दो फ़िल्में "अंकुर" और "आक्रोश".. आज आपने चंद पंक्तियों में इनको समाहित किया है!! सुन्दर!!

    जवाब देंहटाएं
  10. गहरी बात।
    कम शब्‍दों में काफी कुछ कह गए जनाब।
    शुभकामनाएं आपको.........

    जवाब देंहटाएं
  11. भावप्रवण कविता पढवाने का आभार,

    जवाब देंहटाएं
  12. एक जोश भरी, आक्रोश भरी कविता !

    जवाब देंहटाएं
  13. कभी लिखी दो पंक्तियाँ आप से साझा करता हूँ


    गरमी बिना जलधार से कब गगन भू धोता
    हर क्रान्ति का आधार निश्चय दमन ही होता

    ये अत्याचार की बारिश ही, आक्रोश के बीजों को वृक्ष बनने में मददगार साबित होती है|

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत प्रबल भाव हैं ..
    अति उत्तम.

    जवाब देंहटाएं
  15. akoush ka bij bahut kuchh in tin shbdon me bahut sunder
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  16. सुन्दर विचार, शायद ऐसे बीज हर ओर पनप रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  17. सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ लाजवाब रचना ! बढ़िया प्रस्तुती!

    जवाब देंहटाएं
  18. सारगर्भित रचना.
    मनोभाव को सहज रूप से प्रस्तुत किया है.

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है आपकी...
    उत्साह और आक्रोश से ओतप्रोत...
    आभार.

    जवाब देंहटाएं