गुरुवार, सितंबर 01, 2011

किसका मकान ?



चौराहे से निकली ,
एक गली |
उसी गली का 
आखिरी मकान,
किसका मकान ?
लोगों का प्रश्न 
क्यों खुले हैं दरवाजे 
और बंद है खिड़कियाँ 
मकान का उत्तर 
खुले दरवाजे ,
तुम्हारी इज्ज़त पर ,
आंच नहीं आने देते |
और बंद खिड़कियाँ 
तुम्हारे नंगेपन को ,
दिखने नहीं देतीं |


33 टिप्‍पणियां:

  1. खुले दरवाज़े ने और बंद खिड़कियों ने गहरी बात कह दी

    जवाब देंहटाएं
  2. अंत:करण से निकली बहुत गहरी अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  3. विचारणीय और सार्थक रचना .......गणेश चतुर्थी की बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहतरीन शब्दो मे गहन भावो को उकेरा है…………शानदार प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  5. gahre ehsaas hain.... anurodh hai ki aap rachnaaon ko khol den taki main suvidhanusaar rachnayen kabhi bhi le sakun

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह बहुत ही बदिया और गहरी बात कहदी सुनीलजी आपने /बहुत बेमिसाल रचना /बधाई आपको /

    जवाब देंहटाएं
  7. दरवाजे और खिडकियों का जवाब .....कविता का चरम

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत गहन और दिल को छूने वाली अभिव्यक्ति...लाज़वाब

    जवाब देंहटाएं
  9. हृदय के खुले किवाड़ और लज्जा की बंद खिड़की व्यक्तित्व को मानवीय बना देती है. सुंदर कविता. वाह.

    जवाब देंहटाएं
  10. बड़ी बारीकी से व्याख्यायित किया है आपने।

    जवाब देंहटाएं
  11. सुनील जी इस बार तो हिला के रख दिया
    सोच रहा हूँ और समझने की कोशिश कर रहा हूँ
    गहरी अभिव्यक्ति के साथ प्रस्तुत की गई उत्तम कविता

    जवाब देंहटाएं
  12. अच्छे बिम्ब उठाए हैं खिड़की दरवाजों के माफिक .विचार सौन्दर्य भाव सौन्दर्य में दूध पानी सा रिलमिल गया है .यथार्थ परक कविता जीवन की अन्दर ई बात बताती .

    जवाब देंहटाएं
  13. भावमय करते शब्‍दों के साथ बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  14. गहरे भाव लिए बेहतरीन प्रस्‍तुति।
    यथार्थवादी चित्रण.................

    जवाब देंहटाएं
  15. गहन भाव युक्त....शुभकामनायें !!!

    जवाब देंहटाएं
  16. गहरे भाव के साथ बहुत सुन्दर रचना लिखा है आपने ! बेहतरीन प्रस्तुती !
    आपको एवं आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  17. क्या आप कुछ कहना चाहेंगे इस कविता को लिखते समय क्या भाव थे आप क्या कहना चाह रहे थे.. कठिन कविता लगी मुझे...

    जवाब देंहटाएं
  18. खुले हैं दरवाजे
    और बंद है खिड़कियाँ
    दरवाजों का खुला होना मन के खुलेपन का प्रतीक और बंद खिड़कियाँ एक सीमांकन है निजता को सुरक्षित रखने का ....बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  19. आपकी पोस्ट ब्लोगर्स मीट वीकली(७) के मंच पर प्रस्तुत की गई है/आपका मंच पर स्वागत है ,आप आइये और अपने विचारों से हमें अवगत कराइये /आप हिंदी की सेवा इसी तरह करते रहें ,यही कामना है / आप हिंदी ब्लोगर्स मीट वीकलीके मंच पर सादर आमंत्रित हैं /आभार/

    जवाब देंहटाएं
  20. खिडकी और दरवाजे के माध्यम से गहरी बात कह दी सुनील जी ...

    जवाब देंहटाएं
  21. ये बंद गली का आखरी मकान सही कह रहा है । बेहतरीन रचना ।

    जवाब देंहटाएं