बुधवार, जून 15, 2011

रिश्तों का महल

सहमीं है आज,
रेतीली बुनियाद पर खड़ीं 
रिश्तों की कच्ची दीवारें|
समाया है डर मन में ,
अमीर-गरीब और, 
छोटे बड़े के आघात का|
एक पल में बिखर जाने का 
एक घर के,
खंडहर में बदल जानें का|
एक उनके प्यार की 
कहानी सुनाएगा |
तो दूसरा उनकी,
बर्बादी की याद दिलाएगा |

36 टिप्‍पणियां:

  1. "रिश्तों का महल" पसंद आया |
    बढ़िया प्रस्तुति के लिए धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  2. दुनिया की सच्चाई का दर्शन कराती कविता !

    जवाब देंहटाएं
  3. कम शब्दों में गहरी बात....बहुत खूब.

    जवाब देंहटाएं
  4. रिश्तों के पक्के महल के सामने कच्ची झोपडियाँ.

    जवाब देंहटाएं
  5. रिश्तों की सच्चाई को आपने बहुत सुन्दरता से शब्दों में पिरोया है! लाजवाब और शानदार रचना के लिए बधाई!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  6. riston ki sachchai batati hui saarthak rachanaa.badhaai sweekaren.





    please visit my blog.thanks.

    जवाब देंहटाएं
  7. बिलकुल सही कहा रिश्ते रेतीली दिवार पर ही खडे हैं आज। अच्छी रचना।

    जवाब देंहटाएं
  8. अब्बल को कच्ची दीवार और रेत की नींव । दीवार तक पहुंचूं तो बुनियाद सरक जाये। फिर आघात का डर , परिवार तिनके तिनके न बिखर जाये । यदि ऐसा हो गया तो ,इसके बाद चलेगा किस्से कहानियों का दौर । कोई कहेगा हमने ऐसा स्नेह प्यार प्रेम देखा था जिसकी लोग तारीफ करते थे कोई कहेगा देखते देखते कैसे बर्वाद हो गया ।

    जवाब देंहटाएं
  9. क्या बात है, बहुत सुंदर कविता।
    एक उनके प्यार की कहानी सुनाएगा
    तो दूसरा उनकी बर्बादी की याद दिलाएगा।
    क्या बात है..

    जवाब देंहटाएं
  10. रिश्तो को परिभाषित कर दिया।

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  12. bahut sundar dhang se aapne rishton ko paribhashit kya hai. Afreen!!!

    Regards
    Fani Raj

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सच कहा है...आज रिश्तों की दीवारें इतनी कमजोर हो गयी हैं कि कभी भी जरा सी चोट से भरभरा कर गिर जाती हैं..बहुत कम शब्दों में बहुत कुछ कह दिया..बहुत सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  14. सहमी है आज
    रेतीली बुनियाद पे खड़ी
    रिश्तों कि कच्ची दीवारें
    .
    हकीकत से रूबरू करवाती पंक्तियाँ

    जवाब देंहटाएं
  15. बेहतरीन क्या कहे शब्द नहीं

    जवाब देंहटाएं
  16. रिश्तों में ताकत और उनके बिखरने पर वेदना होती है।

    जवाब देंहटाएं
  17. यही दूरियां तो मानवता को खोखली करती जा रही हैं:(

    जवाब देंहटाएं
  18. इस दौर का सार भूत अनिश्चयबे -दिली पिरो दिया है कविता में .
    थे यहाँ तो महज़ अँधेरे ही ,तुझको लेकर उजास रहना था .

    जवाब देंहटाएं
  19. अमीरी और गरीबी के बीच बढती खायी से उत्पन्न खतरों से आगाह करती सुंदर विचारणीय कविता.

    जवाब देंहटाएं
  20. ये डर तो हमेशा लगा रहता है।

    जवाब देंहटाएं
  21. जिंदगी की तल्ख़ सच्चाई की भावपूर्ण प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  23. यह महल बहुत हसीन है, जिसको देखना हो गर, चला आए इधर। बहुत खूब। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  24. परिवार से मिलकर अच्छा लगा |
    बच्चों की प्रस्तुत कला हेतु आभार ||

    दो पंक्तियाँ आपकी कविता पर --
    वे रिश्ते जब अपनी कीमत तय कर ले |
    मोल चुका देने में, नुकसान नहीं प्यारे ||

    जवाब देंहटाएं
  25. सहमी हैं आज ,
    रेतीली बुनियाद पर खड़ी,
    रिश्तों की कच्ची दीवारें ।
    सम्पूर्ण है यह बिम्ब ,
    आगे विस्तार है .
    भाव -उत्प्रेरक रचना .

    जवाब देंहटाएं
  26. rishton ke taane baane bahut khoobsoorti se bune gayae...badhayee.

    जवाब देंहटाएं
  27. मेरा बिना पानी पिए आज का उपवास है आप भी जाने क्यों मैंने यह व्रत किया है.

    दिल्ली पुलिस का कोई खाकी वर्दी वाला मेरे मृतक शरीर को न छूने की कोशिश भी न करें. मैं नहीं मानता कि-तुम मेरे मृतक शरीर को छूने के भी लायक हो.आप भी उपरोक्त पत्र पढ़कर जाने की क्यों नहीं हैं पुलिस के अधिकारी मेरे मृतक शरीर को छूने के लायक?

    मैं आपसे पत्र के माध्यम से वादा करता हूँ की अगर न्याय प्रक्रिया मेरा साथ देती है तब कम से कम 551लाख रूपये का राजस्व का सरकार को फायदा करवा सकता हूँ. मुझे किसी प्रकार का कोई ईनाम भी नहीं चाहिए.ऐसा ही एक पत्र दिल्ली के उच्च न्यायालय में लिखकर भेजा है. ज्यादा पढ़ने के लिए किल्क करके पढ़ें. मैं खाली हाथ आया और खाली हाथ लौट जाऊँगा.

    मैंने अपनी पत्नी व उसके परिजनों के साथ ही दिल्ली पुलिस और न्याय व्यवस्था के अत्याचारों के विरोध में 20 मई 2011 से अन्न का त्याग किया हुआ है और 20 जून 2011 से केवल जल पीकर 28 जुलाई तक जैन धर्म की तपस्या करूँगा.जिसके कारण मोबाईल और लैंडलाइन फोन भी बंद रहेंगे. 23 जून से मौन व्रत भी शुरू होगा. आप दुआ करें कि-मेरी तपस्या पूरी हो

    जवाब देंहटाएं