रविवार, जून 12, 2011

मेरी किस्मत में वह क्यों था ?


आज फिर एक पुरानी रचना जो मुझे  अच्छी लगती है  अब क्या  ख्याल है आपका !

आसमान में लाखों तारे
पर एक ही तारा मुझको भाया |
और टूटा वह, एक ही तारा ,
जो मेरी किस्मत में आया | 
चलो मान ही लेता हूँ मै ,
यह मेरी किस्मत में लिखा हुआ था |
मगर फिर क्या दोष था उसका , 
जो आसमान में में सजा हुआ था |
हम दोनों की एक ही किस्मत
हम दोनों की एक सी बातें |
साथ में अपने रहते लाखों
फिर भी अकेले हम कहलाते |
एक विविधता हम दोनों की
जो आज मेरी समझ में आयी |
उसका अपनों से सच्चा रिश्ता
और मेरा अपनों से मिथ्या नाता ,
तभी तो उसका जीवन एक कथा है
और मेरा जीवन एक व्यथा है |

31 टिप्‍पणियां:

  1. vividhta jab samajh mein aai to use suljhana zaruri hai...bahut kuch vyakt kerti rachna

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर रचना ...विचारों की गहन अभिव्यक्ति!

    जवाब देंहटाएं
  3. जो मिले, उसे स्वीकार कर आगे बढ़ सकें।

    जवाब देंहटाएं
  4. हद है जी किस्मत की,
    तारा भी कौन सा टूटा जो हमें पसंद आया था।

    जवाब देंहटाएं
  5. Accha lagta hai aapko padhna.Badhiya likh rahe hoaap.meri hardik shubh kamnayen.
    sasneh
    dr.bhoopendra
    mp

    जवाब देंहटाएं
  6. खजाने से उम्दा चीज निकाली है ढूंड कर. दिल को छूती मन की अभिव्यक्ति एक दम मासूम सी. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर अभिव्यक्ति है सुनील जी

    आभार

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ लाजवाब रचना लिखा है आपने! बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  9. हाए गजब कहीं टूटा तारा,
    टूटा भी वही जो हमें था प्यारा..

    जवाब देंहटाएं
  10. विचार कहाँ से कहाँ तक जाते हैं ... सुंदर रचना है ...

    जवाब देंहटाएं
  11. जो तारा टूटा ...बस वही अपना नहीं होता
    दिल की सोच को शब्द दे दिए आपने ..बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  12. जो तारा टूटा उससे आपने कब पूछा कि तेरा रिश्ता सच्चा था और यह कब जाना कि मेरा मिथ्या है, जो भी दिखता है सब ही तो मिथ्या है सत्य छिपा ही रहता है...

    जवाब देंहटाएं
  13. सुन्दर भाव और गहन अभिव्यक्ति......

    जवाब देंहटाएं
  14. जीवन केवल इतना ही नहीं है। वह इन रिश्तों से बहुत आगे जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुन्दर रचना... विचारों की अच्छी अभिव्यक्ति है

    आभार
    फणी राज

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत बढ़िया,क्या बात भाई.

    जवाब देंहटाएं
  17. सुनील जी......
    बहुत प्यारी भावनाएं हैं इस कविता में....

    जवाब देंहटाएं
  18. ये आपका ही नहीं , सभी का सवाल है...
    मेरी किस्मत में वो क्यों था ?

    --------------------------------------------
    क्या मानवता भी क्षेत्रवादी होती है ?

    बाबा का अनशन टुटा !

    जवाब देंहटाएं
  19. उसका जीवन एक कथा है ,मेरा जीवन एक व्यथा है ।
    मार्मिक अभी व्यक्ति और एक यथार्थ भी एक साम्य भी -ये जो तारे तारे पास पास नजर आतें हैं पृथ्वी से हज़ारों हज़ार मील दूर हैं परस्पर .भीड़ में ये भी अकेले हैं वे जो एक तारा मंडल तारा समूह बनाते लगतें हैं ,लघु सप्त ऋषि और अरसा मेजर वो भी भैया दूर दूर हैं .लेकिन प्रकृति विच्छिन्न होते हुए भी हमें साथ रहने का सन्देश देती हैं संयुक्त होने का आवाहन करती हैप्रकृति का एक तंत्र है एक विधान है
    और हम -भाई संजीव सलिल के शब्दों में -
    नहीं एक क़ानून है ,नहीं एक है नीति
    आतंकी पर प्रीती है ,और संत हित भीति।
    सुन्दर भाव अभिव्यक्ति के लिए बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  20. चलो एक तारा तो मिला वर्ना एकतारा बजाते रह जाते:)

    जवाब देंहटाएं
  21. वाह वाह - अति सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  22. कथा और व्यथा का अंतर आपने अपनी रचना के माध्यम से अच्छी तरह समझा दिया .

    जवाब देंहटाएं
  23. सुन्दर प्रतीक ... संवेदनशील रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  24. प्रतीकात्मक रचना ...

    भाव सुन्दर .. जो मिला वही भला

    जवाब देंहटाएं