सोमवार, दिसंबर 19, 2011

बाल विवाह एक अभिशाप .........




गुड्डे और गुड़ियों का
व्याह जो रचाती है |
अगले ही पल वह ,
ख़ुद दुल्हन बन जाती हैं |

 जो पिता नहीं कह पाती, 
वह पत्नी क्या कहलाएगी | 
जो दूध अभी पीती है, 
वह दूध क्या पिलाएगी |

नाम तो दिया हैं तुमने,
इसको कन्यादान का| 
और दान दे दिया ,
 एक कन्या की जान का |

(चित्र गूगल के सौंजन्य से )

43 टिप्‍पणियां:

  1. एक ज्वलंत मुद्दे को उठाते शब्द-बाण ! वाकई इस इक्कीसवी सड़ी में भी हमारा एक बड़ा तबका पाषाण युग में जी रहा है !

    जवाब देंहटाएं
  2. जी आज भी हमारे समाज में ऐसे लोग है,
    जो अशिक्षित है अथवा जो पुरानी परम्परा में
    विश्वाश रखते है, वही लोग ऐसा करते है....
    सार्थक संदेश देती रचना है..

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढ़िया सार्थक संदेश देती रचना ...समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है ....http://mhare-anubhav.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  4. बालविवाह का विरोध होना ही चाहिए.

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर , इस विषय को भी आपने शब्दों में ढाल दिया .बाल- विवाह अपराध है ..जो अभी भी समाप्त नहीं हुआ है .

    जवाब देंहटाएं
  6. नाम तो दिया हैं तुमने,
    इसको कन्यादान का|
    और दान दे दिया ,
    एक कन्या की जान का|

    कुप्रथा पर तीब्र 'तीर' - सीधे जहन में ! !

    जवाब देंहटाएं
  7. इक्कीसवीं सदी में भी बाल विवाह होना मानवता के नाम पर कलंक है ।
    अब सुधरेगा यह देश !

    जवाब देंहटाएं
  8. बाल विवाह और दहेज, पूरे समाज के लिए विशेषत: हिंदुओं के लिए अभिशाप हैं.

    जवाब देंहटाएं
  9. नाम तो दिया हैं तुमने,
    इसको कन्यादान का।
    और दान दे दिया ,
    एक कन्या की जान का ।

    एक सामाजिक कुरीति के विरुद्ध आपने प्रभावशाली ढंग से आवाहन किया है।

    जवाब देंहटाएं
  10. बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है.आपने सही लिखा इसके बारे में.

    जवाब देंहटाएं
  11. its sad that at many places it still going on :(
    a very strong message in those lines !!

    जवाब देंहटाएं
  12. सरल शब्दों में इस कुरीति को उजागर किया है सुनील जी आपने!!

    जवाब देंहटाएं
  13. बालिका बधु का मार्मिक चित्रण..समाज की कुरीतियो को उजागर करती भावपूर्ण कविता..

    जवाब देंहटाएं
  14. सुनील जी,.बाल विवाह पर चुटीला प्रहार करती कुप्रथा को उजागर करती सुंदर रचना,..वाह...क्या बात है,.....

    मेरी नई पोस्ट की चंद लाइनें पेश है....

    आफिस में क्लर्क का, व्यापार में संपर्क का.
    जीवन में वर्क का, रेखाओं में कर्क का,
    कवि में बिहारी का, कथा में तिवारी का,
    सभा में दरवारी का,भोजन में तरकारी का.
    महत्व है,...

    पूरी रचना पढ़ने के लिए काव्यान्जलि मे click करे

    जवाब देंहटाएं
  15. गहरे भाव लिए रचना।
    बाल विवाह सच में समाज के लिए अभिशाप की तरह है।
    बाल विवाह पर मैंने अपने क्षेत्र में काफी काम किया है.... अध्‍ययन... खबरें बनाने और इस पर रोक की दिशा में काम करने.....

    जवाब देंहटाएं
  16. hamare desh mein abhi bhi bal vivah ki pratha hai ..........bahut sunder kataksh .............

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत ही मार्मिक हृदयस्पर्शी प्रस्तुति है आपकी.
    बाल विवाह पर प्रभावपूर्ण ढंग से प्रहार करती.
    आभार.

    मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.

    जवाब देंहटाएं
  18. समय के साथ अब बहुत बदलाव आ रहे है !

    जवाब देंहटाएं
  19. ताज्जुब होता है यह सब देखकर। बहुधा,समाचार माध्यम भी,पुलिस बुलाने की बजाए,सबूत जुटाने में व्यस्त देखे जाते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  20. नाम तो दिया हैं तुमने,
    इसको कन्यादान का|
    और दान दे दिया ,
    एक कन्या की जान का |
    achchhe shabd piroye hain..

    जवाब देंहटाएं
  21. नाम तो दिया हैं तुमने,
    इसको कन्यादान का|
    और दान दे दिया ,
    एक कन्या की जान का |

    बहुत मर्मस्पर्शी...एक सामजिक कुप्रथा पर सटीक चोट...बहुत प्रभावपूर्ण प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  22. एक सामजिक कुप्रथा पर सटीक चोट...बहुत प्रभावपूर्ण प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  23. उत्तर
    1. आप से निवेदन है,कि हमारी भी पोस्ट एक बार देख लीजिए और अपनी राय व्यक्त करने का कष्ट कीजिए आप की अति कृपया होगी🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

      हटाएं
  24. बिल्कुल सही बात का उल्लेख किया है आपने! भावपूर्ण एवं मार्मिक रचना!
    मेरे नये पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
    http://seawave-babli.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  25. नाम तो दिया हैं तुमने,
    इसको कन्यादान का|
    और दान दे दिया ,
    एक कन्या की जान का |

    vah sunil bhai ak sundar abhivykti ... vishesh abhar.

    जवाब देंहटाएं
  26. आह............... कितना सटीक प्रहार है इस कविता के माध्यम से।

    जवाब देंहटाएं
  27. सुदूर प्रांतों में एक और ही भारत बसता है जिसका पीड़ादायक सच आपने बहुत ही सरल, सहज शब्दों में एक बड़ा प्रश्न बना कर प्रबुद्ध लोगों के सामने प्रस्तुत किया !
    इस तस्वीर के बदलने में आपकी सोच का अपना महत्व है । बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  28. बाल विवाह की कुप्रथा पर करारी चोट..! यद्यपि बीते दशकों में सामाजिक परिवर्तन हुआ है; परन्तु आज भी जहाँ शिक्षा की रौशनी न पहुँच सकी है, वहाँ ऐसे कुपरिणाम देखने को मिले हैं. राष्ट्र समाज के उस वर्ग की उपेक्षा कर समृद्ध नहीं हो सकता. इस प्रेरक रचना हेतु आपका कोटिशः धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  29. नाम तो दिया हैं तुमने,
    इसको कन्यादान का|
    और दान दे दिया ,
    एक कन्या की जान का|

    जवाब देंहटाएं
  30. आप से निवेदन है,कि हमारी भी पोस्ट एक बार देख लीजिए और अपनी राय व्यक्त करने का कष्ट कीजिए आप की अति कृपया होगी🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं