गुरुवार, अगस्त 11, 2011

मेरी सौंवी पोस्ट ......

मैं बहुत दिनों से इसी उधेड़बुन में था कि मेरी सौंवी पोस्ट किस विधा में हो ताकि सौ 
टिपण्णी तो मिल जायें|कभी सोंचा कि कोई कहानी  (मगर इस के पढने वाले कम है )
क्यों ना कविता, ग़ज़ल लेख या गीत लिखूं इसी सोंच में डूबा मै सड़क पर जा रहा था |
अचानक मेरी निगाह एक प्लास्टिक कि बोतल पर पड़ी सोंचा क्यों ना बोतल को उठा कर 
कचरे के डिब्बे में डाल दूँ इस बहाने क्लीन सिटी ग्रीन सिटी मेरा योग्यदान भी हो जायेगा|
और रास्ता भी साफ़ मगर जैसे ही बोतल को उठा कर ढक्कन खोला ...उसमें से एक 
जिन्न निकल कर बाहर आया और बोला मुझे कुछ काम बताओ नहीं तो मैं तुम्हें मार 
दूंगा मैंने जल्दी से कहा " एक कप चाय ला "| वह तुरंत ही चाय लेकर हाजिर ...
मैंने पूछा तुम सब काम कर सकते हो वह बोला हाँ मगर दो काम छोड़ कर एक तो 
ईमानदार नेता और दूसरा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार |उसकी बात सुन कर मैंने  कहा मुझे तो 
तुम फर्जी जिन्न लगते हो | वह हाथ जोड़ कर बोला मैं हर संभव कार्य कर सकता हूँ |
वैसे हमने अपनी विरादरी के कुछ जिन्न आम आदमी के लिए जमीन पर छोड़ रखें है |                      जैसे तत्काल का रेल टिकट ,पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस और किसी भी सरकारी कार्यालय के काम
जो एक आम आदमी नहीं कर सकता| वह करते है,वह बोतल में नहीं होटल में रहते हैं |
जिन्न अब हमारे कब्जे में आ चूका था तुरंत ही हमने अपने मन की  बात रख दी |
मेरी इस पोस्ट पर सौ टिपण्णी दिला दे थोड़ी देर बाद वह बोला सारगर्भित, उच्चकोटि, 
की रचनाएँ तो पच्चीस तीस टिपण्णी पर दम तोड़ देती है और तुम सौ टिपण्णी माँग रहे हो 
लालची कहीं के ! मैंने कहा यार दूसरे ब्लॉग तो देख जिनमें सौ से ऊपर टिपण्णी है |
कुछ देर बाद उसने कहा देखो उनमें कुछ तो वरिष्ठ ब्लोगर हैं जिनको लोगों ने नमन किया 
है | रही दुसरे ब्लॉग की बात आधे से अधिक तो लोगों के आने का आभार व्यक्त किया है 
उसने राय भी दी कुछ शिष्टाचार सीखो मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद करो आने का आभार करो
अगर यह सब नहीं कर सकते, तो मुझे फिर से बोतल में बंद कर दो |
जाते जाते वह कुछ अमूल्य सुझाव  दे गया जिस तरह फिल्मों को प्रमोट करते है या किसी 
उत्पाद को, तुम भी अपने ब्लॉग को प्रमोट करो |

दिल की बातें 
(साहित्य का सुपर मार्केट)
एक ही ब्लॉग में मिलेगा आपको सब कुछ, यानि कविता, कहानी  लघुकथा ,शेर ओ शायरी
हास्य ,व्यंग्य ,ग़ज़ल और गीत |

हमारी विशेषताएं :- 

हम बेनामी टिपण्णी भी स्वीकार करते है|
रेडीमेड टिपण्णी कॉपी पेस्ट के लिए उपलब्ध है|

सौंवी पोस्ट पर हार्दिक बधाई , यूँ ही लिखते रहिये , सृजन जारी रहना चाहिए  ,  
बहुत सुंदर , बढ़िया ,दिल को छूने वाली रचना ,सुंदर भावाव्यक्ति,संवेदनशील ,वेहतरीन 
मार्मिक झकझोर देने वाली पोस्ट ,सार्थक पोस्ट, ज्ञानपरक पोस्ट, मजा आ गया और 
निशब्द ....
  


73 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत कुछ सच - सच कह दिया आपने .....! अब और कुछ कहने की गुंजाईश नहीं .....!

    जवाब देंहटाएं
  2. अजी आप टिप्पणी की बात कर रहे हैं, हमने तो एक पूरी पोस्ट ही लिख दी है, आइये टिप्पणी का लेन-देन व्यापक करें।
    [500वीं पोस्ट की ऐडवांस हार्दिक बधाई हो!]

    जवाब देंहटाएं
  3. असली बात तो रही गयी - शतक बनाने पर शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  4. सौवीं पोस्ट की बहुत -बहुत बधाई .....अनवरत लिखते रहिए .....

    जवाब देंहटाएं
  5. रेडीमेड टिप्पणी कापी नही हो रही इसलिये रेखा जी की कापी कर रहा हूं

    सौवीं पोस्ट की बहुत -बहुत बधाई .....अनवरत लिखते रहिए .....

    जवाब देंहटाएं
  6. पांच टिप्‍पणियों का जुगाड हो गया .. जरूरी पडा तो बेनामी बनकर और कर देंगे .. आपने स्‍वीकृति जो दे रखी है !!

    जवाब देंहटाएं
  7. Its a great pleasure to see you completing 100 successful posts. Congrats and best wishes.

    जवाब देंहटाएं
  8. सौवीं पोस्ट की बहुत -बहुत बधाई .....
    अब और क्या लिखें सब कुछ तो आपने ही लिख दिया...
    यूँ ही लिखते रहिये........ :)

    जवाब देंहटाएं
  9. GEETA SAAR "Karmenvadikaraste maa faleshu kadachan" ke traj par apna karm karte rahiye. baaki fal ki chinta mein kyun apna khoon sukhana... hai ki nahi..
    Meri or se bahut bahut haadik shubhkamnayen..

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बधाई एवं शुभकामनायें ...पोस्ट के आगे शून्य का आंकड़ा बढ़ता ही जाए !

    जवाब देंहटाएं
  11. 100वीं पोस्ट की बहुत बहुत बधाई, आपका ब्लॉग इसी तरह बढ़ता रहे

    जवाब देंहटाएं
  12. सुनील जी सौवीं पोस्ट मुबारक . सौ प्रतिक्रियाओं में एक हमारी भी शामिल कर लें , बहुत सुन्दर.

    जवाब देंहटाएं
  13. सौंवी पोस्ट के लिए बहुत बहुत शुभकामनायें. सौंवी पोस्ट पर सौ टिप्पणी भी जरूर आएँगी.

    जवाब देंहटाएं
  14. जिन के जीन्स तो हर आदमी में होते ही है। सौवीं पोस्ट पर बधाई। जिन से कह दें, वो सौ पोस्ट पूरे कर देगा:)

    जवाब देंहटाएं
  15. Apne blog ki pitch par jo poston ka satak lagaya hai uske liye meri taraf se hardik badhayi....
    Or jaldi se is satak par 100 logo ke tali bajane ki me kamna karta hun.....
    Jai hind jai bharatApne blog ki pitch par jo poston ka satak lagaya hai uske liye meri taraf se hardik badhayi....
    Or jaldi se is satak par 100 logo ke tali bajane ki me kamna karta hun.....
    Jai hind jai bharat

    जवाब देंहटाएं
  16. सौंवी पोस्ट की बधाई! बाकी का काम जिन से कराया जाये। :)

    जवाब देंहटाएं
  17. ji , badhaai ho aur baaki tippani neeche hai..

    सौंवी पोस्ट पर हार्दिक बधाई , यूँ ही लिखते रहिये , सृजन जारी रहना चाहिय ,
    बहुत सुंदर , बढ़िया ,दिल को छूने वाली रचना ,सुंदर भावाव्यक्ति,संवेदनशील ,वेहतरीन
    मार्मिक झकझोर देने वाली पोस्ट ,सार्थक पोस्ट, ज्ञानपरक पोस्ट, मजा आ गया और
    निशब्द ....

    जवाब देंहटाएं
  18. कापी पेस्ट का सामग्री तो दे दी किन्तु कापी हो कहा रहा है आप ने तो ब्लॉग पर ताला लगा रखा है :)जो सुविधा होती तो अब तक सौ
    टिप्पणिया हो चुकी होती उस पर से आभार भी नहीं दिया अभी तक | चलिए हमसे बधाई स्वीकार कीजिये !

    जवाब देंहटाएं
  19. वाह सुनिल जी
    आपको सौवीं पोस्ट की मुबारकबाद

    जवाब देंहटाएं
  20. असल बात है -हाजिरी कम नहीं होनी चाहिए ,अटेंडेंस शोर्ट नहीं होनी चाहिए ."जिन्न " के माध्यम से सर्व -व्यापी भ्रष्टाचार और सर्व -भक्षी नेताओं पर आपने अच्छा व्यंग्य किया है .छोटे भाई ,वर्तनी सुधार की आवश्यकता है -मसलन जहां "कि "का प्रयोग किया गया है वहां "की "आयेगा पोस्ट में .प्रयोग देखें -तुरंत ही हमने अपने मन की बात रख दी .यहाँ "की "के स्थान पर "कि "लिखा गया है कृपया शुद्ध करलें ,क्योंकि समीक्षक बनने से पूर्व अच्छे सम्पादक भी हम सभी बनें ऐसी अपेक्षा सभी से की जाती है क्योंकि हम ही ब्लॉग स्वामी हैं हमीं ,प्रूफ रीडर ,हाकर सभी कुछ हम ही हैं ."मैंने कहा यार दूसरे ब्लॉग "लिखा गया है दुसरे ब्लॉग .और भाई साहब यह लफ्ज़ "शेर" नहीं है "शैर "है .शेर हुआ तो खा जाएगा ,शैर हुआ तो पढ़ा जाएगा .दस हजारवीं पोस्ट के लिए अग्रिम बधाई .हमारा क्या है हम रहें न रहे ,सनद रहे "हम आये थे,टिपियाए थे ,उनको बहुत लुभाए थे ".
    कृपया यहाँ भी आपकी मौजूदगी अपेक्षित है -http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/2011/08/blog-post_9034.हटमल
    Friday, August 12, 2011
    रजोनिवृत्ती में बे -असर सिद्ध हुई है सोया प्रोटीन .

    http://veerubhai1947.blogspot.com/
    बृहस्पतिवार, ११ अगस्त २०११
    Early morning smokers have higher cancer रिस्क.

    जवाब देंहटाएं
  21. सौवीं पोस्ट की शतश :बधाइयां ,हमारे प्रणाम ,आपके नाम ,हो तेरा नाम ,ब्लोगर करें प्रणाम .
    कृपया यहाँ भी आपकी मौजूदगी अपेक्षित है -http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/2011/08/blog-post_9034.हटमल
    Friday, August 12, 2011
    रजोनिवृत्ती में बे -असर सिद्ध हुई है सोया प्रोटीन .

    http://veerubhai1947.blogspot.com/
    बृहस्पतिवार, ११ अगस्त २०११
    Early morning smokers have higher cancer रिस्क.

    जवाब देंहटाएं
  22. कल हलचल पर आपके पोस्ट की चर्चा है |कृपया अवश्य पधारें.....!!

    जवाब देंहटाएं
  23. 100th post ke liye badai.
    sakaratmak soch hai aapki .
    kuchh sahyog hamara bhi ....!!

    जवाब देंहटाएं
  24. १००वीं पोस्ट की बधाई और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  25. सौवी पोस्ट.??? बधाई ..शुभकामनाएँ....

    जवाब देंहटाएं
  26. रक्षाबंधन एवं स्वाधीनता दिवस के पावन पर्वों की हार्दिक मंगल कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  27. १००वीं पोस्ट की बधाई और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  28. बहुत अच्छी प्रस्तुति है!
    रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
    100वीं पोस्ट की बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  29. १०० वीं पोस्ट की बधाई ... आप धन्यवाद दीजिए सबको तो १०० टिप्पणियाँ भी हो जाएँगी :):)

    जवाब देंहटाएं
  30. बहुत सुन्दर, शानदार और भावपूर्ण प्रस्तुती!

    जवाब देंहटाएं
  31. रचनाओं का शतक पूरा करने पर हार्दिक बधाई ........
    जिन अंकल को हमारे ब्लाग का पता भी दे दीजिये :)))

    जवाब देंहटाएं
  32. दिल की बातें में यह पोस्ट पूर्णतया दिल से लिखी है आपने। सच्ची पोस्ट। बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  33. अब ये भी न हुआ कि रेडीमेड टिप्पणी को कट पेस्ट फ्री कर दिए होते -वही टीप कर धरना चाहा और नाकामयाब रहा -यह नाकामयाबी याद रहेगी :(

    जवाब देंहटाएं
  34. सौवीं पोस्ट की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ...बिना कॉपी पेस्ट के...:)

    जवाब देंहटाएं
  35. पहली बात कि आपसे किसी सरकारी जिन्न का पाला पड़ गया, लगता है।

    दूसरी बात कि यहाँ नव-दस टिप्पणियाँ नकली हैं।

    अब कुछ और। टिप्पणियाँ तो कई सौ हो जाएंगी अगर नाम और तस्वीर कुछ बदल जाय। मुझे अल्लादीन के जादुई चिराग का जिन्न याद आया और एक प्रेत भी जिसकी चर्चा यहाँ नहीं करूंगा।

    और हाँ, विज्ञापन से भोजपुरी कवि सत्येन्द्र दूरदर्शी याद आए जिनकी किताब के पहले पन्ने पर लिखा होता है- 'मंच के टंच कवि'।

    जवाब देंहटाएं
  36. तथास्तु !

    खुशी के इस मौके पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  37. प्रिय सुनील जी आप को तो ११० टिप्पणी मिलेगी आज हाँ बस वाही इमानदार नेता और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मत मांगिएगा नहीं तो दर दर की ठोकरें खाते राजघाट ...अन्ना जी का दर्शन कोई पार्क ...बस
    रेडीमेड टिप्पणी लगा एक करारा व्यंग्य और जोरदार का ....भी दे ही दिया आप ने
    आप सब को भी राखी और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं
    धन्यवाद आप का
    भ्रमर५

    जवाब देंहटाएं
  38. सौंवीं पोस्ट पर सौ टिप्पणियाँ--- आमीन...

    जवाब देंहटाएं
  39. बहुत खूब...... पोस्टों के शतक के लिए हार्दिक बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  40. अब आपने अपने आप ही मान ली तो १०० वि पोस्ट की बहुत बहुत बधाई ...
    वैसे बिना मांगे भी हम बधाई देने वाले थे ... ये उपलब्धि कम नहीं है ...

    जवाब देंहटाएं
  41. सौवीं पोस्ट की हार्दिक शुभकामनाएं, पर भतीजे मजाक तगडा करते हो? हम खुद किसी दुसरे की टिप्पणी को कट पेस्ट मारकर कल्टी मारना चाहते थे, पर ताला लगाकर उकसाया इस काम के लिये? आखिर लिखवा ही ली आपने पूरी की पूरी टिप्पणी, इब संभालो.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  42. सौवीं पोस्ट की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ..

    साथ ही स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं......

    जवाब देंहटाएं
  43. सौवी पोस्ट पूरे होने पर आपको हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें !
    आपको एवं आपके परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  44. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर और हार्दिक शुभकामनाएं.....

    जवाब देंहटाएं
  45. स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.....

    जवाब देंहटाएं
  46. 100वीं पोस्ट की बहुत बहुत बधाई.... स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें...
    सादर,
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  47. ha.ha.ha....sahi publicity ki hai...bahut badhiya...lagta hai jinn apki manokaamna dekhiye puri karne me laga hai.

    100v post par badhayi.

    ye jinn dubara mile to hamare pas bhejna.
    ha.ha.ha.

    जवाब देंहटाएं
  48. सुनील जी १०० तक पहुँचाने के लिए प्रयास ..

    जवाब देंहटाएं
  49. दोनों संगीताजी ने बात सही की हैं ..आप भी धन्यवाद देते रहे ...?????

    जवाब देंहटाएं
  50. कापी पेस्ट नही हैं सुनील जी एकदम ओरिजनल माल हैं यानी मेरी यह टिप्पणी ..

    जवाब देंहटाएं
  51. कहिए सुनीलजी, सौ तक पारा पंहुंचा या नहीं ???

    जवाब देंहटाएं
  52. चलिए सुनील जी, १०० के अंक पर मिट्ठी डालिए ..आप यू ही अच्छा-अच्छा लिखते रहे ..हम ऐसे ही प्यार बरसाते जाएंगे ..प्यार के दो शब्द ही अनमोल होते हें !
    सौवी पोस्ट जोरदार रही ..बधाई स्वीकार करे ...धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  53. are bhai ,khushnaseeb ho 69 tippaniyan to mil gayi aapko. mujhe to 3,4 se zyada kabhi nahi mili . yun bhi readymade tippaniyon ki baarish to ho hi rhi hai !

    जवाब देंहटाएं
  54. 15-16 टिप्पणियाँ तो बस सौ तक पहुंचाने के लिए हो गईं।

    जवाब देंहटाएं
  55. सौंवी पोस्‍ट की शुभकामनाएं.....
    दुआ है कि आप की हजारवीं पोस्‍ट पर भी कमेंट करने का अवसर आए।
    वैसे आपने इस पोस्‍ट के माध्‍यम से काफी कुछ कह दिया।
    सौ कमेंट के लिए ये रहा मेरा भी योगदान।
    एक बार फिर शुभकामकाएं.........

    जवाब देंहटाएं