पहला रंग
चलो कुछ दिन बाद एक नया साल फिर आने वाला है |
और अपने साथ खुशियाँ ही खुशियाँ लाने वाला है |
नये साल में तो बास की सीट भी खाली हो जाएगी |
सीनियर तो मैं ही हूँ,बस मुझको ही मिल जाएगी |
तंगी से जूझते गुप्ता जी की पैसे की समस्या हल हो जाएगी|
क्योंकि अलमारी में पड़ी एन एस सी भी मैच्योर हो जाएगी |
अगले साल बेटे की पोस्टिंग भी अपने शहर में हो जाएगी |
और बेटी की शादी भी से किसी अफसर से हो जायगी |
गैराज में खड़ी होंडा सिटी अब आउट डेटऐड हो जाएगी |
अगले साल तो पाण्डेय जी की नई बी ऍम डब्लू आयगी |
दूसरा रंग
चलो कुछ दिनों बाद एक नया साल फिर आएगा
और अपने साथ साथ फिर वही समस्याएँ लायेगा |
एक बार फिर पत्नी बच्ची की नई फ्राक के लिए चिल्लाएगी
क्योंकि छुटकी की छलनी हुई फ्राक कुछ और छोटी हो जाएगी |
बड़की की बढती हुई उम्र अब एक साल और बढ जाएगी |
शादी का इंतजार करते करते अब तो वह बूढी कहलाएगी |
बेरोजगार बेटे की टूटी हुई चप्पल फिर उसका मुंह चिडाएगी |
अगले साल तो उसकी नौकरी की उम्र ही निकल जाएगी |
अगले साल तो महंगाई कुछ और ज्यादा ही बढ़ जाएगी
दूध की ख़ाली बोतल मेरी बच्ची का मुंह फिर चिडाएगी |
एक रूपए की टॉफी खरीदना एक बड़ी बात बन जाएगी |
मेरी बेटी नंगे फर्श पर अंगूठा चूसते चूसते ही सो जाएगी |
यह मेरी २०१० की अंतिम पोस्ट है| क्योंकि नया साल मेरे लिए बहुत अच्छा
होगा इस बात का भ्रम पाले हुए यह भ्रमित आदमी भ्रमण पर जा रहा है|
इस भ्रमण काल में मै २९-१२-२-१० को कानपुर,३०-१२ -२०१० से ०१-०१२०११
इस भ्रमण काल में मै २९-१२-२-१० को कानपुर,३०-१२ -२०१० से ०१-०१२०११
लखनऊ ,०२-०१ -२०११ काठगोदाम ,पन्तनगर (उधमसिंह नगर ),०५-०१ -२०११
से ०९-०१-२०११ दिल्ली में रह कर, लौट कर बुद्धू घर को आये की कहावत को चरितार्थ
करते हुए १०-०१ -२०११ को हैदराबाद आऊंगा|
आप सभी को नव वर्ष मंगलमय हो
अलग-अलग परिस्थति अलग-अलग उम्मीदें...
जवाब देंहटाएंआदरणीय सुनील कुमार जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार
दोनों रंग बहुत बेहतर हैं ...बहुत बहुत आभार
... har rang ki apanee-apanee alag-alag tasveer hai ... sundar bhaavpoorn abhivyakti !!!
जवाब देंहटाएंसुंदर प्रस्तुति.यात्रा मंगलमय हो. .नूतन वर्ष २०११ की हार्दिक शुभकामनाएं ...
जवाब देंहटाएंफर्स्ट टेक ऑफ ओवर सुनामी : एक सच्चे हीरो की कहानी
अलग अलग रंगो की छटा बिखेरती खूबसूरत प्रस्तुति. आभार.
जवाब देंहटाएंसादर,
डोरोथी.
सुनील जी! क्या अजब रंग दिखाए हैं आपने नए साल के... अपने पड़ोस की बात सी लगती है..
जवाब देंहटाएंशुभकानाएँ, नए साल की और एक नूतन दशाब्दि की!!
बरेली क्यो छूट गया आपके यात्रा शेडुयल में
जवाब देंहटाएंजीवन के दो पक्ष। आपका नया वर्ष मंगलमय हो।
जवाब देंहटाएंLife is a combination of oppsites. Lets be prepared for it.
जवाब देंहटाएंसुनील जी,
जवाब देंहटाएंनए वर्ष पर आपकी पहली कविता जहाँ नए वर्ष के सपनों में आशाओं के रंग भरती हुई दिखती है वहीँ दूसरी कविता आम आदमी के जीवन की सच्चाई को बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत करती है !
दोनों ही रचनाएं आपकी गहरी, संवेदनशील सृजनात्मकता का प्रतिनिधित्व करती हैं !
एक बार और आभार,
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
pahla rang---aisa hi ho.
जवाब देंहटाएंdoosra rang...yatharth ka marmik chitran.
दोनो पक्ष बहुत ही अच्छे लगे ...नववर्ष की शुभकामनाओ के साथ ...बधाई ।
जवाब देंहटाएंदोनो ही रंग अपनी कहानी कह रहे हैं…………नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंप्रिय बंधुवर सुनील कुमार जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
नये साल के दो रंग प्रस्तुत करती आपकी रचनाएं पसंद आईं । आभार !
~*~नव वर्ष २०११ के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं !~*~
शुभकामनाओं सहित
- राजेन्द्र स्वर्णकार
नए साल पर दोनों कविताओं में विरोधाभाषी चित्रों की प्रस्तुति अच्छी लगी
जवाब देंहटाएंWish u a very very happy new year.
Wish you a wonderful year ahead.
जवाब देंहटाएंkavita ke dono pahalu achhe lage.......
जवाब देंहटाएंnaye varsh ki apkobhi anek shubh kamnaye...........
सुनील जी, बहुत प्यारे हैं ये रंग। आपको भी हार्दिक बधाई!
जवाब देंहटाएं---------
साइंस फिक्शन और परीकथा का समुच्चय।
क्या फलों में भी औषधीय गुण होता है?
ज़िंदगी के दो विरोधी रंगों को बहुत सुंदरता से आपने शब्दों में पिरोया है।
जवाब देंहटाएंजीवन के दो रंग-दोनों ही यथार्थ. बहुत सुन्दर प्रस्तुति..नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..
जवाब देंहटाएंनव वर्ष 2011
जवाब देंहटाएंआपके एवं आपके परिवार के लिए
सुखकर, समृद्धिशाली एवं
मंगलकारी हो...
।।शुभकामनाएं।।
आपको सीनियर की पोस्ट के लिए अग्रिम बधाई ....
जवाब देंहटाएंनववर्ष की शुभकामनाएं ......!!
अनगिन आशीषों के आलोकवृ्त में
जवाब देंहटाएंतय हो सफ़र इस नए बरस का
प्रभु के अनुग्रह के परिमल से
सुवासित हो हर पल जीवन का
मंगलमय कल्याणकारी नव वर्ष
करे आशीष वृ्ष्टि सुख समृद्धि
शांति उल्लास की
आप पर और आपके प्रियजनो पर.
आप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
सादर,
डोरोथी.
आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं .
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को मेरी और मेरे परिवार की और से एक सुन्दर, सुखमय और समृद्ध नए साल की हार्दिक शुभकामना ! भगवान् से प्रार्थना है कि नया साल आप सबके लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और शान्ति से परिपूर्ण हो !!
जवाब देंहटाएंबहुत कुछ आप अपनी सी लगती बातें कह गए।आभार। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब ...सोंचने को मजबूर कर देती है यह रचनाएं और आप भी ...
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें !
दोनो रंग सोचने को मजबूर करते हैं ...
जवाब देंहटाएं