शुक्रवार, अगस्त 03, 2012

मतला और एक शेर,.......



जब दवा बेअसर हो जाती है तब दुआओं का असर होता हैं |
सताना गरीब को छोड़ो , बददुआओं  का भी असर होता हैं| 

और ग़र आ रही हो, ज़िल्लत की महक किसी रोटी से ,
मत भूलो मेरे दोस्त उसका एक निबाला भी ज़हर होता हैं ।

14 टिप्‍पणियां:

  1. सही कहा है आशीर्वाद भी फलते हैं और शाप भी..अपमान का एक घूंट भी जहर से बढ़कर होता हो..जिंदगी की सच्चाई !

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह ... बेहतरीन भाव
    आभार आपका

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर और सार्थक सृजन, बधाई.

    कृपया मेरी नवीनतम पोस्ट पर पधारें , अपनी प्रतिक्रिया दें , आभारी होऊंगा .

    जवाब देंहटाएं