सोमवार, अगस्त 13, 2012

यह भी एक बेटी है ......






बेटी बचाओ 

बेटे और बेटी में ,
भेद मत कीजिये |
बेटियों को जीने का
अधिकार आप दीजिये |
इंदिरा और कल्पना की,
उड़ान तुमने देखी है |
अब अपनी सायना की
शान अब देखिये |
एक दिन नाम यह
तुम्हारा कर जाएँगी
बस एक बेटी घर में
पाल के तो देखिये

(आज एक पूर्व प्रकाशित रचना) 

19 टिप्‍पणियां:

  1. बेटे और बेटी में इतना फर्क,
    इसमें हम बेटियों का क्या कसूर
    एक बार हमारे पंख लगाकर के देखो
    खुले आसमान में उड़ाकर के देखो-
    हम क्या नहीं कर सकती॥?
    लक्ष्मीबाई, से लेकर मदरटेरसा, तक
    इंदिरा गांधी,से लेकर कल्पना चावला तक
    ये भी तो किसी की बेटियां थी,
    बेटियां समाज की धडकन होती है
    दो कुलों के बीच रिश्ता जोड़कर-
    घर बसाती है
    माँ बनकर इंसानी रिश्तों की,
    भावनाओ से जुडना सिखाती है
    पर तुमने-?
    पर जमने से पहले ही काट डाला
    शरीर में जान-?
    पड़ने से पहले ही मार डाला,
    आश्चर्य है.?
    खुद को खुदा कहने लगे हो
    प्रकृति और ईश्वर से
    बड़ा समझने लगे हो
    तुम्हारे पास नहीं है।
    कोई हमसे बड़ा सबूत,
    हम बेटियां न होती-?
    न होता तुम्हारा वजूद......

    स्वतंत्रता दिवस बहुत२ बधाई,एवं शुभकामनाए,,,,,
    RECENT POST ...: पांच सौ के नोट में.....

    जवाब देंहटाएं
  2. मत फैलाये हथेली वो
    किसी के सामने दया के वास्ते
    हर हथेली मजबूत होनी चाहिए
    चाहती हूँ घर-घर में बेटियाँ हमारी
    मुस्कुरानी चाहिए !

    सुंदर रचना सुनील जी,

    जवाब देंहटाएं
  3. बेटियाँ किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं ...
    सार्थक रचना !

    जवाब देंहटाएं
  4. सच कहा बेटियाँ तो घर की आत्मा होती हैं उनके होने से घर जीवंत हो उठता है ये बात हर वो घर महसूस करता होगा जिस घर में बेटियाँ हैं

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत प्यारी रचना सुनील जी...

    लोगों की सोच कुछ तो बदली है मगर काफी कुछ बदलना बाकी है...
    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  6. क्या बात है सुनील जी, बहुत खूब लिखा है. छह में से दो पदक बेटियाँ ही लाई हैं. एक 'चायना बनाम सायना' कहलाएगी और दूसरी 'मैरी विश्वमुक्का वाली'.

    जवाब देंहटाएं
  7. तब तो देश का सर उंचा रहेगा..

    जवाब देंहटाएं
  8. बिल्‍कुल सही कहा है आपने ...
    बेहद सशक्‍त भावों के साथ बेहतरीन अभिव्‍यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  9. सही कहा ... बेटियां घर की शान होती हैं ... घर सूना रहता है इनके बिना ...
    १५ अगस्त की शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही अच्छी रचना. टिप्पणी में धीरेन्द्र जी सुमन जीकी रचना भी अच्छी लगी.

    जवाब देंहटाएं
  11. सही कहा. बेटियां बेटों से कम नहीं हैं.

    जवाब देंहटाएं
  12. बेटी पालना गर्व का विषय नहीं अपना सुख बढ़ाना है। प्रत्येक को बेटियों का आभारी होना चाहिए कि उन्होने उन्हें इस सुख को प्राप्त करने का अवसर दिया।

    जवाब देंहटाएं
  13. खरगोश का संगीत राग रागेश्री पर आधारित
    है जो कि खमाज थाट का सांध्यकालीन राग है, स्वरों में कोमल
    निशाद और बाकी स्वर शुद्ध लगते हैं,
    पंचम इसमें वर्जित है, पर हमने इसमें अंत में पंचम का प्रयोग भी किया है, जिससे इसमें राग बागेश्री भी झलकता है.
    ..

    हमारी फिल्म का संगीत वेद
    नायेर ने दिया है... वेद जी को अपने संगीत कि प्रेरणा जंगल में चिड़ियों कि चहचाहट से मिलती है.
    ..
    Here is my web blog ... फिल्म

    जवाब देंहटाएं