जी हाँ आज मैंने ब्लोगिंग के दो वर्ष पूरे कर लिए ,यह दो वर्ष कैसे बीते इसका पता ही नहीं चला । लिखना, पढ़ना और टिपियाना यही क्रम चलता रहा । कभी कभी अच्छी पंक्तियाँ, सुंदर अभिव्यक्ति ,बहुत खूब, मजेदार जैसी टिपण्णी करते करते ऊब जाता था मगर ब्लोगिंग की यह आवश्यकता हैं ।
इसी बीच बहुत से ब्लोगर से बातचीत भी हुई जैसे जाकिर अली रजनीश ,कुंवर कुसुमेश ,
विजय कुमार सपत्ति , चंद्रमौलेश्वर प्रशाद, शिखा दीपक सुमन लता पाटिल , रश्मि प्रभा
और देवेन्द्र पाण्डेय इन दो वर्षों में मेरी प्रोग्रेस कैसी रही यह आप रिपोर्ट कार्ड देख कर बताएं ।
कुल पोस्ट १५१ ( एक सौ इक्यावन) ( किसी तरह लिख दीं)
कुल अनुसरण कर्ता २३४ ( दो सौ चौंतीस ) ( पता नहीं कैसे आये )
कुल टिप्पणी ५००० ( पाँच हजार ) ( यकीन नहीं होता )
न्यूनतम टिप्पणी २ दो ( चलो कुछ तो मिली )
अधिकतम टिप्पणी ७६ छेहत्तर ( पता नहीं कैसे मिली )
अंत में आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ । मगर यह जरुर बताएं पास या फेल ।
शुभकामनायें ब्लॉग के दूसरी वर्षगांठ पर . सफ़र जारी रहे .
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई ।
जवाब देंहटाएंमंगल कामनाएं ।
खुबसूरत प्रस्तुतियां पढने को मिलती रहें ।
आभार ।
बधाई और शुभकामनाएँ...सफ़र निरंतर जारी रहे.
जवाब देंहटाएंरिपोर्ट कार्ड...A++..:)
बहुत बहुत बधाई इस शानदार सफर के लिए ...
जवाब देंहटाएंसफर जारी रहे ...
वाह जी वाह !!!!!!!!!!!!!!
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाइयाँ........
आप मेरिट में पास हुए है :-)
उज्जवल भविष्य के लिए अनेकों शुभकामनाएँ.
सादर
अरे वाह ....हार्दिक बधाई ....आज तो मेरे ब्लॉग की भी द्वितीय वर्षगाँठ है ....!!
जवाब देंहटाएंजी बिलकुल प्रशस्ती मेरी तरफ से भी .....
उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें ...!!
वाह्……… दिल की बातें की दुसरी वर्षगांठ की बधाई………… लेखन के साथ आप हिसाब किताब में माहिर निकले……………:)
जवाब देंहटाएंaage bhi kram jari rhe shubhkamna hai meri.....
जवाब देंहटाएंbadhai!
जवाब देंहटाएंवर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई…Excellent ...
जवाब देंहटाएंब्लॉगिंग मे 2 वर्ष पूरे करने पर आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और आने वाले सालों के लिए बहुत बहुत शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंबाय डिफाल्ट ........सुंदर अभिव्यक्ति..................हा ! हा ! हा ..............
जवाब देंहटाएंरिपोर्ट कार्ड सराहनीय है..आगे और भी बेहतर की उम्मीद है..... .......ब्लॉग जगत में दो वर्षों की उपरोक्त उपलब्धि पर आपको ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएं.....
वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई
जवाब देंहटाएं..........बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंसर्वप्रथम तो दो वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई दूसरी बात पास होने के लिए इसे ज्यादा ओर भी कुछ चाहिए होता है क्या ...मुझे तो नहीं लगता मेरे हिसाब से तो पास :)
जवाब देंहटाएंसुनील जी,
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई मेरी ओर से भी,
आभार !
सुनील जी, ब्लॉग जगत में दुसरी वर्षगाँठ बहुत-बहुत मुबारक हो!
जवाब देंहटाएंआंकड़े वाकई बहुत दिलचस्प हैं... :-)
वर्षगांठ की बहुत-बहुत बधाई,....
जवाब देंहटाएंMY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: मै तेरा घर बसाने आई हूँ...
MY RECENT POST...फुहार....: दो क्षणिकाऐ,...
वाह जी! क्या बात है!!!बधाई!!!!!!
जवाब देंहटाएंइसे भी देखें-
‘घर का न घाट का’
यह उत्कृष्ट प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंचर्चा-मंच भी है |
आइये कुछ अन्य लिंकों पर भी नजर डालिए |
अग्रिम आभार |
charchamanch.blogspot.com
दो वर्ष पूरे होने पर बहुत बहुत बधाईयाँ...
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत मुबारक
जवाब देंहटाएंमेरी ओर से आपको धन्यवाद । मेरे नए पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा ।
जवाब देंहटाएंPass ji !00% pass ,,...
जवाब देंहटाएंदो वर्ष पूरे करने के लिए बधाई ...
जवाब देंहटाएंकभी कभी अच्छी पंक्तियाँ, सुंदर अभिव्यक्ति ,बहुत खूब, मजेदार जैसी टिपण्णी करते करते ऊब जाता था मगर ब्लोगिंग की यह आवश्यकता हैं ।
जवाब देंहटाएंकुछ लोग ब्लॉग का पल्लवन बालगोपालों की तरह कर रहें हैं .आप अपने इस बालक का दोहन शोषण और पोषण यूं ही करते रहें .
दो वर्षों का सफर पूरा करने के लिए बधाइयां।
जवाब देंहटाएंभविष्य के लिए शुभकामनाएं।
बहुत अच्छे ढ़ंग से लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है।
100%,, दो वर्ष पूरे होने पर बहुत बहुत बधाईयाँ...
जवाब देंहटाएंमुबारकां.....आप तो पास हो गए .....(पर मेरा क्या होगा ..हम नहीं जानते )
जवाब देंहटाएंbahut, bahut badhai
जवाब देंहटाएंपास ही नहीं आप गोल्ड मेडलिस्ट भी हुए. बहुत बहुत मुबारक हो ब्लोगिंग के दो साल और इतनी सारी उपलब्धियों के लिए.
जवाब देंहटाएंदो वर्ष पूरे होने पर बहुत बहुत बधाई ....शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंबधाई मान्यवर। कृपया अनुसर्णकर्ताओं की संख्या को अद्यतन कर लें।
जवाब देंहटाएंबधाई हो ...............
जवाब देंहटाएंआप दूर कब थे, आप तो पास ही हैं।
जवाब देंहटाएंदूसरी वर्षगांठ की बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप तो १०० फी सदी अंक ले के पास हुवे हैं ...
जवाब देंहटाएंदो साल का लेखा जोखा बहुत ब्रभावी है ... बधाई ...
३८ वीं टिप्पणी संभालो सुनील भैया और इसे शुरुआत ही मानों ...
जवाब देंहटाएंरिपोर्ट कार्ड आउटस्टैंडिंग रहा है इश्वर करे ऐसे ही पढ़ते लिखते रहो , जल्द प्रोमोशन पाकर लेखक सिरमौर बनो !
शुभकामनायें !
बहुत ही भावपूर्ण प्रस्तुति । मेरे पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएंबधाई स्वीकार करें.
जवाब देंहटाएंबधाई लिखती चलिये।
जवाब देंहटाएं