मंगलवार, मार्च 27, 2012

शेर के साथ शरारत . ...

आज मै   आपके  सामने कुछ शेर ऐसे पेश कर रहा हूँ जिनके साथ शरारत की गयी है ।


जिनके हांथों मैंने दिया था फूल कभी ।
उन्हीं के हाँथ का पत्थर आज मेरी तलाश में हैं ।


बरसती हुई बरसातों में और टपकती हुई रातों में ।
अक्सर हम यह सोंचते हैं खटिया  कहाँ पे डाली जाये ।


देख हम तेरी जुल्फ़ के कितने चाहने वाले हैं ।
तभी तो तेरे  दो चार गेसू , हर निवाले में हैं ।





29 टिप्‍पणियां:

  1. शेर से अच्छी शरारत कर रहे हैं.ओह.

    जवाब देंहटाएं
  2. देख हम तेरी जुल्फ़ के कितने चाहने वाले हैं ।
    तभी तो तेरे दो चार गेसू , हर निवाले में हैं । हा......हा......हा....
    कभी-कभी शरारतें भी अच्छी लगती हैं जैसे की उपरोक्त शेरों के साथ की गई है....
    मजेदार प्रस्तुति..........

    जवाब देंहटाएं
  3. :-)
    बहुत बढ़िया सर.......

    बरसती हुई बरसातों में और टपकती हुई रातों में ।
    अक्सर हम यह सोंचते हैं खटिया कहाँ पे डाली जाये ।

    लाजवाब.
    सादर
    अनु.

    जवाब देंहटाएं
  4. शेरो के साथ ये शरारत अच्छा लगा.

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह ... क्या बात है इस शरारत में भी ... मज़ा आ गया सुनील जी ...

    जवाब देंहटाएं
  6. जिनके हांथों मैंने दिया था फूल कभी ।
    उन्हीं के हाँथ का पत्थर आज मेरी तलाश में हैं ।

    बहुत खूब, अच्छे काम का यही सिला मिलता है अक्सर :)

    जवाब देंहटाएं
  7. हल्के-फुल्के क्षणों में,दोस्तों के बीच ज़रूर चलता है यह सब।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत खूब! बहुत रोचक शरारत...

    जवाब देंहटाएं
  9. सुनील जी नमस्ते !
    आखरी वाला तो बहुत शरारत भरा है ... हा हा हा ...
    मेरे ब्लॉग पर पधारने और अपनी अमूल्य टिप्पणी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  10. पहले वाला तो बहुत संजीदा शेर दिखा, बाद के दो शरारती:)

    जवाब देंहटाएं
  11. sher to sava sher nikhle .:) sharat acchi thi sher ki :) badhai aapko sunil ji

    blog par swagat hai aapka
    http://sapne-shashi.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  12. बढ़िया प्रस्तुति ...
    दूसरा ज्यादा गहन है ...!!

    जवाब देंहटाएं
  13. जिनके हांथों मैंने दिया था फूल कभी ।
    उन्हीं के हाँथ का पत्थर आज मेरी तलाश में हैं ।sidhi n
    sacchi bat bina kisi lag lpet ke ....waah..

    जवाब देंहटाएं
  14. हा-हा-हा ...
    दो-चार गेसू हर निवाले में हैं।
    लाजवाब!

    जवाब देंहटाएं
  15. लाजवाब.. रचना के लिए ... बधाई स्वीकारें.

    जवाब देंहटाएं
  16. ha.. ha.. ha.. बड़ी कमाल की शरारत है शेरों के साथ. आखिरी शेर तो बेमिशाल है भई !

    जवाब देंहटाएं
  17. पहला तो चोट करता है बाकी में शरारत है।
    सुधार लीजिए..
    हाथ..हाथों

    जवाब देंहटाएं
  18. ha.. ha.. ha.. बड़ी कमाल की शरारत है...........इसका पिक्चर रूपांतरण मेरे ब्लॉग पर हो सकता है आपको पसंद आए

    जवाब देंहटाएं