बुधवार, फ़रवरी 09, 2011

माँ तो आख़िर माँ ही है

    
      अभावों से मेरा हमेशा चोली दामन का साथ रहा है  | बचपन से शुरू क्या
हुआ आज तक मुझे यह छोड़ने को तैयार नहीं है | कई  बार वक्त ने कोशिश भी
 की मग़र हमारी दोस्ती नहीं टूटी | और धीरे धीरे हम दोनों एक दूसरे के पूरक
बन गए | बेटे की फ़ीस जमा करने की आखिरी तारीख़ मुझे ऐसी लग रही थी
जैसे  मेरी फाँसी का दिन नियत कर दिया गया है | उस पर बेटी की शादी की चिंता
मकान मालिक आज कल मुझे यमराज लगता था | कुल मिला कर एक आम
आदमी की सभी समस्याएं मेरे आगे पीछे घूम रही थी  | इन समस्याओं का हल
 मुझे आत्महत्या की सिवा दूसरा कोई नज़र नहीं आ रहा था | अचानक फोन
की घंटी बजी बड़े भाई का फोन था" माँ नहीं रहीं " यह खबर मेरे लिए फाँसी का फंदा
गले तक आने जैसी थी | माँ के मरने का दुख उस पर गाँव आने जाने के किराये की
चिंता में डूबा हुआ बहुत देर तक कुर्सी पर बैठा रहा | पत्नी और बच्चे मेरे आसपास
घेरा बना कर खड़े थे जैसे क़ी मै कोई  मदारी हूँ | मेरा अगला खेल क्या होगा ?
अचानक ही मुझे कुछ याद आया और चल पड़ा स्टेशन क़ी ओर माँ के अंतिम दर्शन
के लिए रास्ते भर माँ के बारे में सोचता रहा ओर माँ क़ी ममता ओर उसके त्याग क़ी
कहानी मुझे सच्ची लगने लगी थीं | क्योंकि पिता क़ी वसीयत के अनुसार माँ के मरने
 के बाद खाते में जमा पैसे हम दो भाई में बाँट दिए जाएँ | अब मेरी आँखों से आंसू
बह निकले थे उस माँ के लिए जो खुद मर कर  मुझे एक नई ज़िंदगी दे गयी .........
  और दिल ने कहा माँ तो  आख़िर माँ ही है ..................

42 टिप्‍पणियां:

  1. माँ की ममता जिसे शब्दों में बयां करना नामुमकिन है.. माँ अपने बच्चों के लिए क्या है जो नहीं कर सकती..सब कुछ न्योछावर कर चली जाती है ... आँखे भर आईं......

    जवाब देंहटाएं
  2. मां होती ही ऐसी है। दुनिया में ऊपर वाले ने एक मां ही तो बनाई है जो खुद भी मर कर बच्‍चों को नया जीवन दे जाती है। अच्‍छी पोस्‍ट।
    सुनील जी, सच में आपकी हर पोस्‍ट दिल से, दिल के करीब होती है।

    जवाब देंहटाएं
  3. बिलकुल सही ..सिर्फ माँ.....कोई शब्द नहीं वयां कर सकता माँ को ...आपका आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (10/2/2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
    http://charchamanch.uchcharan.com

    जवाब देंहटाएं
  5. माँ की महानता को दर्शाती एक भावभीनी, मार्मिक कथा !

    जवाब देंहटाएं
  6. सुनील जी,
    इस जग में माँ सा दूसरा कोई नहीं !
    बड़ा ही मार्मिक चित्रण है !

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही मार्मिक चित्रण किया है मनोभावों का.

    सादर
    _________
    इस बसंत के मौसम में क्यों ...

    जवाब देंहटाएं
  8. माँ .
    ईश्वर के सिवा इसका कोई synonym नहीं.
    सलाम.बहुत मार्मिक चित्रण.

    जवाब देंहटाएं
  9. माँ तो सदा ही भला चाहती है...बच्चों की ख़ुशी चाहती है.....

    जवाब देंहटाएं
  10. माँ तो आखिर माँ है....
    "जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी..."

    जवाब देंहटाएं
  11. माँ निसंदेह माँ होती है , उसकी ममता का मुकाबला नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  12. भाई सुनील कुमार जी ,
    बहुत अच्छी बात कही है | माँ तो माँ ही होती है , उसका कोई विकल्प नहीं |

    जवाब देंहटाएं
  13. माँ तो माँ ही है, उस जैसा कोई और कहाँ !

    -------------------------------------------------
    कृपया इसे भी देखें ! माँ

    जवाब देंहटाएं
  14. माँ, अपने बच्चों के लिए..भगवान का ही दूसरा रूप होती है। पोस्ट दिल को छू गई।

    जवाब देंहटाएं
  15. सुनील जी! कुछ भी कहने के लायक नहीं छोड़ा आपने!! बस दिल में एक टीस लिये जा रहा हूँ!!

    जवाब देंहटाएं
  16. Sunil ji,
    Aapki rachana padhake dil tadap jata hai.
    Har koi roya hoga aur man hi man apni maa ko yaad kar raha hoga.
    Bahot bahot dhantavad.
    A C Kulkarni

    जवाब देंहटाएं
  17. इसीलिए तो माँ को भगवान का दर्ज़ा देते हैं...
    इतना सिर्फ वो ही सोच सकती है...

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत दिल को छूने वाली पोस्ट.

    जवाब देंहटाएं
  19. मां की ममता की कोई उपमा नहीं।

    पढ़कर आंखें नम हो गईं।

    जवाब देंहटाएं
  20. दिल को इतनी गहराई से छू गयी कि आँखो से आँसू छलक आये ।
    सच माँ जितना पवित्र शब्द कोई और हो ही नही सकता ।

    जवाब देंहटाएं
  21. डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने विवाह की वर्षगाँठ के अवसर पर किया पौधारोपण
    डॉ. दिव्या श्रीवास्तव जी ने विवाह की वर्षगाँठ के अवसर पर तुलसी एवं गुलाब का रोपण किया है। उनका यह महत्त्वपूर्ण योगदान उनके प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, जागरूकता एवं समर्पण को दर्शाता है। वे एक सक्रिय ब्लॉग लेखिका, एक डॉक्टर, के साथ- साथ प्रकृति-संरक्षण के पुनीत कार्य के प्रति भी समर्पित हैं।
    “वृक्षारोपण : एक कदम प्रकृति की ओर” एवं पूरे ब्लॉग परिवार की ओर से दिव्या जी एवं समीर जीको स्वाभिमान, सुख, शान्ति, स्वास्थ्य एवं समृद्धि के पञ्चामृत से पूरित मधुर एवं प्रेममय वैवाहिक जीवन के लिये हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  22. I am touched... truelly...
    Da most beautiful woman for evry gal n guy is thr mother... very nice post :)

    जवाब देंहटाएं
  23. बेहद ही मार्मिक एवं दिल को छूने वाली रचना।

    जवाब देंहटाएं
  24. मान्यवर धन्न्यवाद!
    आप हमारे ब्लॉग पर पधारे और अपनी सार्थक टिप्पणी दी।

    नन्हा पौधा
    हरा हरा एक नन्हा पौधा ,
    लगा मेरे उपवन में |
    जिसे देख कर फूल ख़ुशी के
    खिलते जाते मेरे मन में |
    धूप यह खाता , पीता पानी
    यही तो इसका दाना पानी |
    बढ़ते बढ़ते बढ़ जायेगा
    एक घना वृक्ष यह बन जायेगा |
    किसी राह का थका मुसाफ़िर ,
    इसके नीचे नींद चैन की सो जायेगा |

    -सुनील कुमार जी द्वारा प्रेषित
    http://sunilchitranshi.blogspot.com/

    देखिये:-
    http://pathkesathi.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत ही मार्मिक चित्रण किया है मनोभावों का.
    सादर

    जवाब देंहटाएं