रविवार, जुलाई 15, 2012

चंद शेर आपके लिए.......

मेरे शहर में एक गली हो ऐसी ,
जहाँ मुहब्बत ही पल रही हो ।
जहाँ फ़ज़र की नमाज भी हो .
और लौ आरती की भी जल रही हो ।

क से काशी और  क से काबा ,
म से मंदिर मस्जिद हैं ।
मुझे दिखा दो किताब ऐसी ,
जो मायने इनके बदल रही हो ।

चलो उखाड़ कर हम फेंकें ,
दहशत के उन पेंड़ों को ।
इधर साख हो  जिनकी फैली,
मगर उधर जड़ निकल रही हो ।


23 टिप्‍पणियां:

  1. चलो उखाड़ कर हम फेंकें ,
    दहशत के उन पेंड़ों को ।
    इधर साख हो जिनकी फैली,
    मगर उधर जड़ निकल रही हो ।
    adbhud likhe hain......

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर.....
    गहन अर्थ लिए हुए शेर.......

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. सब मिलजुल रहें, उसी में सबका भला है..

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढिया
    काश सब तक ये संदेश पहुंच जाए

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरे शहर में एक गली हो ऐसी ,
    जहाँ मुहब्बत ही पल रही हो
    सुन्दर विचार... बेहतरीन प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  6. क से काशी और क से काबा ,
    म से मंदिर मस्जिद हैं ।
    मुझे दिखा दो किताब ऐसी ,
    जो मायने इनके बदल रही हो ।

    वाह,,,, बहुत ही सुंदर शेर ,,,,बधाई सुनील जी,,,,

    RECENT POST...: राजनीति,तेरे रूप अनेक,...

    जवाब देंहटाएं
  7. क से काशी और क से काबा ,
    म से मंदिर मस्जिद हैं ।
    मुझे दिखा दो किताब ऐसी ,
    जो मायने इनके बदल रही हो ।

    वाह, बहुत खूब .. सुंदर
    साभार !!

    जवाब देंहटाएं
  8. क से काशी और क से काबा ,
    म से मंदिर मस्जिद हैं ।
    मुझे दिखा दो किताब ऐसी ,
    जो मायने इनके बदल रही हो ।
    Kya baat hai!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ख़ूब!
    आपकी यह सुन्दर प्रवृष्टि कल दिनांक 16-07-2012 को सोमवारीय चर्चामंच-942 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  10. चलो उखाड़ कर हम फेंकें ,
    दहशत के उन पेंड़ों को ।
    इधर साख हो जिनकी फैली,
    मगर उधर जड़ निकल रही हो ।
    बहुत सुन्दर विचार
    बहुत बेहतरीन रचना:-)

    जवाब देंहटाएं
  11. जिनमें दिल की बात हो, सच्चे वो अशआर।
    सच्चे शेरों से सभी, करते प्यार अपार।।

    जवाब देंहटाएं
  12. मेरे शहर में एक गली हो ऐसी ,
    जहाँ मुहब्बत ही पल रही हो ।
    जहाँ फ़ज़र की नमाज भी हो .
    और लौ आरती की भी जल रही हो ।
    ़़़़़़़़़़़़़़
    बहुत अच्छी बात है कहाँ होता है
    लेकिन मेरे शहर में ये होता है ।

    जवाब देंहटाएं
  13. मेरे शहर में एक गली हो ऐसी ,
    जहाँ मुहब्बत ही पल रही हो ।
    जहाँ फ़ज़र की नमाज भी हो .
    और लौ आरती की भी जल रही हो ।
    वाह ... बहुत खूब ।

    जवाब देंहटाएं
  14. कल 18/07/2012 को आपके ब्‍लॉग की प्रथम पोस्‍ट को नयी पुरानी हलचल पर लिंक किया जा रहा हैं.
    आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!


    '' ख्वाब क्यों ???...कविताओं में जवाब तलाशता एक सवाल''

    जवाब देंहटाएं
  15. क से काशी और क से काबा ,
    म से मंदिर मस्जिद हैं ।
    मुझे दिखा दो किताब ऐसी ,
    जो मायने इनके बदल रही हो ।
    बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं
  16. उम्दा ख़्यालात की ग़ज़ल. बहुत ख़ूब.

    जवाब देंहटाएं